एनबीएफजीआर में बसंत पंचमी तथा सरस्वती पूजा का आयोजन
एनबीऍफ़जीआर मुख्यालय परिसर में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के स्टाफ सदस्यों तथा शोध छात्र छात्राओं ने भाग लियाI परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गयी और निदेशक डॉ उत्तम कुमार सरकार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी I निदेशक द्वारा बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर संस्थान के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का पर्व, ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक है जो वातावरण को उल्लास व आह्लाद से भर देता है, उन्होंने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ बसंत के आगमन पर पूरे उत्साह के साथ बसंत पंचमी का पर्व मानते हैं तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम कामना करते हैं कि यह पर्व संस्थान के सभी सदस्यों के परिवारों को मां सरस्वती के दिव्य ज्ञान के स्वर्णिम प्रकाश से आलोकित करते हुए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार दें एवं गौरवशाली उलब्धियां प्रदान करे।
इसके उपरांत संस्थान द्वारा ‘विज्ञान में महिलाओं एवं लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया गयाI इस अवसर पर निदेशक डॉ. यू के सरकार ने बालिका और महिला शक्ति पर बात की और आईसीएआर एनबीएफजीआर के विकास में महिलाओं के योगदान पर जोर दिया और। कार्यक्रम के दौरान आयोजित अनौपचारिक चर्चा में लैंगिक अंतर को पाटने के लिए बाधाओं की पहचान करने और महिला सशक्तिकरण के लिए एसटीईएम क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी को बढ़ाने पर विचार किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम जयंत सिंह ने पैनल चर्चा के उद्देश्य के बारे में बताया। पैनल चर्चा के दौरान महिलाओं ने व्यवसाय या उद्यमशीलता गतिविधि स्थापित करने की अंतर्निहित कम जोखिम लेने की क्षमता पर अपने विचार व्यक्त किए।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation